PM announces nation-wide survey Swachh Survekshan from new year's inception. Prime Minister Narendra Modi has announced a nationwide survey to be undertaken from 4th January to 10th March 2018 in his 'Man Ki Baat' will cover more than 4000 towns and 40 crore people.
2017 के आखिरी दिन और नए साल के स्वागत से पहले नरेंद्र मोदी ने मन की बात की... इस दौरान मोदी ने स्वच्छता पर कहा कि सिर्फ सरकार करे ऐसा नहीं है. स्वच्छता के लिए हर नागरिक और नागरिक संगठनों की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. शहरी क्षेत्रों में आने वाले 4 जनवरी से 10 मार्च, 2018 के बीच दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2018’ किया जाएगा. चार हजार शहरों में 40 करोड़ लोगों के बीच स्वच्छता का सर्वे किया जाएगा. इसमें खुले में शौच मक्ति, सफाई का काम देखा जाएगा. इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि स्वच्छता लोगों की आदत बन जाए.